गुरुवार सुबह 6 बजे के बाद आस्था धाम और आसपास के इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश कभी तेज तो कभी हल्की होती रही।करीब 15 मिनट तक लगातार बारिश होती रही। इस दौरान श्रद्धालु श्री बालाजी महाराज मंदिर के आगे खड़े हो और बैठकर दर्शन करते रहे। बारिश में भीगते हुए भी भक्तों की आस्था डगमगाई नहीं। जल भवूती और दर्शन की कतारों में खड़े श्रद्धालु रामनाम का संकीर्तन करते रहे। बादलों की तेज गर्जना के बीच बारिश की बूंदें श्रद्धालुओं को भिगोती रही, लेकिन किसी ने कतार नहीं छोड़ी। गुरुवार सुबह बारिश में भीगने के बावजूद बालाजी के दर्शन के लिए भक्त लाइन में खड़े रहे।

Leave a Reply