Site icon Raj Daily News

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर:बाल विवाह, श्रम और साइबर क्राइम पर रोक लगाने की अपील, बाल संरक्षण-बाल अधिकारों पर चर्चा

5864dec0 6537 4f19 8c8f 20e7fad952cd1751455571365 1751461087 ONBNlD

बूंदी में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पौद्दार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग और महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में 2025-26 की जिला विशिष्ट कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें बाल विवाह, बाल श्रम, पॉक्सो मामले, स्ट्रीट चिल्ड्रन, बाल नशा और बाल भिक्षावृत्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया गया। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता हुकमचंद जाजोरिया ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने का आह्वान किया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने शिक्षा सेतु योजना की जानकारी दी। उन्होंने एक्शनएड के साथ 90 दिवसीय पॉश अधिनियम जागरूकता अभियान के बारे में बताया। कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी ने जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने का आह्वान किया। विकास अधिकारी मनोज जैन ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर बैक टू स्कूल अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।

Exit mobile version