1001010578 1737647099 OQqU2u

दौसा में पूनम टॉकिज के पीछे स्थित प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिष्ठान में स्वनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई, जहां अभिभावकों समेत बडी तादाद में लोगों ने पहुंचकर बच्चों की गतिविधियों को देख सराहना की। मेले का शुभारम्भ कार्यवाहक सीडीईओ अंजना त्यागी और डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने किया। अतिथियों ने मेले में छोटे बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने कहा कि भविष्य में स्वावलंबन शिक्षा जीवन पर्यंत चलती है। ऐसे में इसकी नींव प्रारम्भिक शिक्षा के दौरान ही रखना बेहतर माना जाता है। मेले में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा चित्र पुस्तकालय प्रर्दशनी, विज्ञान प्रयोगशाला, वस्तु संग्रहालय, चिड़याघर का जीवंत प्रदर्शन, आदर्श घर बगीचा, कला शाला, क्रीड़ागंन तरणताल, प्रदर्शनी, राजस्थानी खान पान एवं पहवाने की प्रदर्शनी, सैनिकों की प्रदर्शनी, आध्यात्मिक यज्ञ मंडप का प्रदर्शन, स्टाल्स आदि लगायी गई। मेले में बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने की स्टालें भी लगाई गई। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बालक, बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। आयोजन में बच्चो ने मिकी माउस, झूले का आनंद लिया। प्रधानाचार्य सुधीन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्या मंदिर स्कूलों में बाल मेले का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और स्वनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाते हैं। मेलों में बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने की स्टालें भी लगाई जाती हैं। साथ ही मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाती हैं। इस दौरान जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख राकेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply