करौली जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए मासलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय बैठक की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। एक्शन एड-यूनिसेफ के जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि यह बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा है। बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद ने लोगों को बाल विवाह की शिकायत के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर दिए। ये हैं – चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जिला नियंत्रण कक्ष 07464-251335 और नालसा हेल्पलाइन 15100। जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बाल विवाह के नुकसान बताए। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करने का आह्वान किया। साथ ही माय भारत पोर्टल पर युवा मंडलों के पंजीकरण पर जोर दिया। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी और नायब तहसीलदार ने बाल अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास की बात कही। बैठक के अंत में सभी ने बाल विवाह न करने और इसे रोकने में प्रशासन का सहयोग करने की शपथ ली।

By

Leave a Reply