Site icon Raj Daily News

बावड़ी खेड़ा में बाइक-मारुति वैन की टक्कर:20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, वैन में सवार दो लोग घायल

921448f2 2060 4e69 9e1d cde2c87a5ec4 1744447672425 WFrQh4

धमोत्तर थाना क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात 10:30 बजे सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार अर्जुन बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में सवार दो लोग घायल हुए हैं। उड़वा, शामगढ़ निवासी अर्जुन बंजारा (20) की बाइक की भीलवाड़ा से लौट रही मारुति वैन से आमने-सामने टक्कर हो गई। वैन में सवार पप्पू लाल मकवाना और दिनेश मइड़ा घायल हो गए। वैन में कुल चार लोग सवार थे, जो ईंट उद्योग से जुड़े काम से भीलवाड़ा से लौट रहे थे। सूचना मिलते ही थानाधिकारी घीसूलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version