Site icon Raj Daily News

बावड़ी में 4 दिन से पानी की सप्लाई ठप:ग्रामीणों का जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर जिले के गांव बावड़ी में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई ठप है। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते गांव में पानी की व्यवस्था न होने से लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया- पिछले 10 दिनों में ट्यूबवेल की मोटर दो बार जल चुकी है, स्टार्टर खराब हुआ, बोरिंग का फुट वॉल्व टूटा और केबल जलने से पानी की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। इसका कारण ठेके पर नियुक्त मजदूरों की लापरवाही को बताया जा रहा है। गांव के पूर्व उप सरपंच झूथा राम सबल ने कहा- ठेके के मजदूर सुबह 7 बजे ट्यूबवेल चालू कर घर चले जाते हैं। शाम को 5 बजे दूसरा मजदूर आता है, लेकिन बीच में कोई देखरेख नहीं करता। इस लापरवाही से बार-बार उपकरण खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे ठेके के मजदूर मनमानी कर रहे हैं। पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version