image fotor 20250716113815 1752646106

जैसलमेर के बासनपीर गांव में पिछले दिनों से जारी छतरी विवाद के चलते प्रशासन ने धारा 163 (पुरानी 144) लगा दी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए संभावित कानून एवं शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते जन सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए SDM सक्षम गोयल ने बुधवार को ये आदेश जारी किए। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर (SDM) सक्षम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, शांति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है। जिससे जनसाधारण की सुरक्षा, लोक व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। छतरी निर्माण मामले को लेकर हुआ था विवाद गौरतलब है कि जैसलमेर के बासनपीर गांव के तालाब किनारे कई पौराणिक छतरियां थीं, लेकिन किसी वजह से इन्हें तोड़ दिया गया था। इसे लेकर एक पक्ष लंबे समय से इनके दोबारा निर्माण की मांग कर रहा था। प्रशासन की ओर से जब निर्माण की स्वीकृति मिली तो विरोध शुरू हुआ। 10 जुलाई को सुबह 10 बजे गांव में झुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और झुंझार पालीवाल जी की छतरियों का पुनर्निर्माण चल रहा था। इसी दौरान गांव के दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पथराव किया। महिलाओं ने भी पत्थर फेंके। कई गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पथराव में कॉन्स्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। हमला करने वाली 15 से ज्यादा महिलाओं सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। राजनीतिक सभाओं के आह्वान पर प्रशासन हुआ अलर्ट बासनपीर गांव में विवाद की स्थित के बाद हालांकि प्रशासन ने हालत पर काबू पा लिया था, मगर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं द्वारा बासनपीर गांव जाने और वहां सभाएं करने की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ। प्रशासन को गांव के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर माहौल खराब होने की आशंका लगी जिसके चलते बुधवार को धारा 163 लगानी पड़ी। गौरतलब है कि 10 जुलाई को विवाद के बाद मौके पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी समेत कई बीजेपी के नेता व लोग बासनपीर में सभा स्थल पर मौजूद रहे। आज पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी के बासनपीर आने के आह्वान और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के 19 जुलाई को बासनपीर आने के आह्वान पर प्रशासन ने हालत ना बिगड़े इसलिए बासनपीर गांव में बुधवार को धारा 163 लगाई। आदेश की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं- अफवाहों पर ना दे ध्यान उपखंड अधिकारी (SDM) सक्षम गोयल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें एवं प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply