Site icon Raj Daily News

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल की तबीयत बिगड़ी:अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने के बाद मुंबई के अस्पताल में हुईं भर्ती, चार महीने से आ रहे पैनिक अटैक

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया बंसल को बीती रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोनिया 21 जुलाई की रात एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंची थीं जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने घबराहट होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सोनिया को आ रहे हैं पैनिक अटैक सूत्रों के मुताबिक, सोनिया को पिछले चार महीने से पैनिक अटैक आ रहे हैं। उन्हें मेंटल हेल्थ से जुड़े इश्यू हैं। वो अपने आपको मोटिवेटेड रखने की बहुत कोशिश करती हैं लेकिन कभी-कभी हालत बिगड़ जाती है। कौन हैं सोनिया बंसल? 27 साल की सोनिया आगरा की रहने वाली हैं। वो ज्यादातर हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने फिल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘नॉटी गैंग’, ‘डुबकी’ में काम किया। सोनिया जल्द ही वेब सीरीज ‘शूरवीर’ में नजर आएंगी। इस साल उन्हें तेलुगु फिल्म ‘धीरा’ और ‘यस बॉस’ में देखा गया है। पिछले साल उन्हें रियलटी शो बिग बॉस 17 में देखा गया था लेकिन वो इससे एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं।

Exit mobile version