ब्यावर जिले के गांव बाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत पर गए बुजुर्ग दम्पति के साथ कुल्हाड़ी, सरियों व लकड़ियों से जमकर मारपीट कर दी। बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिला के हाथ को तोड़ दिया, गम्भीर फ्रेक्चर हुआ है। बिजयनगर थाना पुलिस ने सोमवार को जेएलएन अस्पताल अजमेर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन भी किया है। मृतक बाड़ी निवासी चांदमल माली (50) है। मृतक के दामाद गजानंद माली ने बताया-उसके ससुर चांदमल व सास अमरी देवी रविवार को अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर गए। शाम करीब सात बजे सात आठ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक कुल्हाड़ी, सरियों व लकड़ियों से हमला कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर इनसे रंजिश चल रही थी। दोनों से मारपीट करने के बाद फरार हो गए। आरोपियों में पप्पू गुर्जर, श्रवण, संतोक, गीता, कानाराम, मैना आदि शामिल थे। सूचना के बाद लोग पहुंचे और उनको सामुदायिक अस्पताल लेकर गए। जहां उसे उनको अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर लाने के दौरान बीच रास्ते में ही चांदमल की मौत हो गई। वहीं अमरी देवी के हाथ में फ्रेक्चरर है और उसका अजमेर में इलाज चल रही है। मसूदा डिप्टी सज्जनसिंह ने बताया- सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजन के सुपुर्द कर दी है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को डिटेन भी किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। ………………… पढें ये खबर भी… अजमेर में नाले की दीवार ढही, हादसे का डर:लोगों का आरोप- शिकायत के बावजूद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान अजमेर के पहाड़गंज आशागंज मेन रोड के पास नाले की दीवार क्षतिग्रस्त है। बारिश के मौसम में हादसे की संभावना बनी रहती है। इसके बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक