1e4e381f e9fa 4f4c b271 244d24901f801743504025051 1743504819 60LMhK

झालावाड़ में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। जयपुर डिस्कॉम को बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि ढीले तारों को ठीक किया जाए। ट्रांसफॉर्मर, पोल, कंडक्टर और अन्य जरूरी उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी विभागों को बिजली और पानी के बिलों का जल्द भुगतान करने को कहा गया। संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रगति से उच्च अधिकारियों को नियमित रूप से अवगत कराएं। शिकायतों के निस्तारण का समय कम करने और संतुष्टि स्तर बढ़ाने पर जोर दिया। शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क कर उनकी संतुष्टि की जांच करने को कहा। बैठक में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, जेवीवीएनएल के एसई विशम्भर सहाय, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई वी.सी. गोयल, डीईओ रामसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply