बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार रात एक युवक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। दो वाहनों के आमने-सामने टकराने से ये युवक बच गया, गाड़ी से निकलकर कुछ दूर ही पैदल चला कि उसका पैर सड़क पर गिरी 11 हजार केवी लाइन पर आ गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ से करीब 11 किलोमीटर दूर सातलेरां में करीब आठ बजे जीप एवं बोलेरो गाड़ी में आमने सामने की टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर में दोनों तरफ से कोई चोटिल नहीं हुआ। टक्कर के बाद जीप में सवार चालीस साल का नानूराम मेघवाल जान बची तो जीप से उतरकर आगे की ओर बढ़ा। हादसे में बचने के बाद शरीर को आराम देने के लिए खेत में गया, जहां पहले से 11 हजार केवी लाइन टूटकर गिरी हुई थी। इसी लाइन पर उसका पैर आ गया। अचानक करंट की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई। बिग्गा निवासी नानूराम किसी मिस्त्री का काम करता था और किसी के साथ काम करके लौट रहा था। वो गांव से महज दो किलोमीटर ही दूर था कि अचानक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पूर्व विधायक गिरधारी महिया अस्पताल पहुंच गए। तब तक डॉक्टर मृत घोषित कर चुके थे। ऐसे में नानूराम का शव मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बिजली विभाग से नाराजगी स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे है। ग्रामीणों में भी रोष बढ़ रहा है एवं शुक्रवार सुबह बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। आरोप है कि 11 हजार केवी की लाइन के कारण मौत लापरवाही का ही नतीजा है।