झालावाड़ में भारतीय किसान संघ ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया। प्रांत के पशुपालन एवं डेयरी प्रमुख कृष्ण पाटीदार ने कहा कि राजस्थान सरकार सभी थर्मल पावर स्टेशनों का निजीकरण कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कदम किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर करेगा। जिलाध्यक्ष गुर्जर ने भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से सरकारी उपक्रमों के लिए जमीन लेती है और फिर उसे निजी कंपनियों को दे देती है। वर्तमान में सरकार छबड़ा थर्मल और काली सिंध थर्मल पावर प्लांट को बेचने की तैयारी कर रही है। कोटा संभाग कार्यालय मंत्री मनोहरलाल डांगी ने खरीफ 2024 में हुई बेमौसम बरसात से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि किसानों को अभी तक बीमा राशि नहीं मिली है। संभाग संरक्षण प्रमुख सीताराम नागर ने प्याज की कीमतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार की बदलती आयात-निर्यात नीति पर सवाल उठाए। धरने में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, रामचंद्र पाटीदार, जिला सह मंत्री रामनारायण डांगी समेत सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।