ezgifcom animated gif maker 2025 03 15t132053904 1742026754 zi3oyX

झुंझुनूं में तेज रफ्तार कार बिजली को पोल से टकरा गई। हादसा शुक्रवार 14 मार्च की रात को शहर के पंचदेव चौराहे पर हुआ। कार सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शहर को बीडीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। घटना कोतवाली थाना इलाके में हुई। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक- शुक्रवार देर रात सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चिड़ावा (झुंझुनूं) निवासी रोहित कुमार (30) पुत्र पवन कार से चिड़ावा से पंचदेव चौराहा होते हुए सीकर की ओर जा रहा था। रोहित के साथ कार में 2 अन्य युवक थे। चौराहे पर कार तेज रफ्तार में खंभे से टकरा गई। कार इतनी तेज गति से टकराई कि जोरदार धमाका हुआ और पिछला हिस्सा दो फीट तक हवा में उछल गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के समय वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने बाइक रोकी और घायलों को संभाला। इसके बाद उसने कोतवाली थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही झुंझुनू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से बीडीके अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है। यह घटना पंचदेव चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है। झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कार कितनी गति में थी और कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था। हादसे में कार के परखच्चे उड़े…

By

Leave a Reply

You missed