Site icon Raj Daily News

बिजली गिरने और करंट लगने से 2 युवकों की मौत:पानी के तेज बहाव में बच्चा बहा, कारें भी बहीं; पाली-जोधपुर के कई स्कूलों में छुट्‌टी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। पाली शहर में रविवार रात 2 बजे से लगातार बरसात हो रही है। जिले के कई प्राइवेट स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी। पाली शहर में बारिश के कारण भरे पानी में करंट से युवक की मौत हो गई। जोधपुर के तिंवरी में बारिश के कारण केंद्रीय विद्यालय और कई प्राइवेट स्कूलों ने वॉट्सऐप मैसेज भेजकर स्टूडेंट्स को घर पर रहने की सलाह दी। राजसमंद के खमनोर क्षेत्र के भारी बारिश के कारण सुथारों के मोहल्ले में खड़ी 2 कारें बह गईं। सुबह मोहल्ले में सड़क पर 4 से 5 फीट पानी बह रहा था। भरतपुर में रविवार देर रात बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत भरभराकर ढह गई। मकान में सो रहे महेश गोयल (50) की मलबे में दबने से मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ के कुम्हार मोहल्ले में 12 साल का बच्चा बरसाती नाले में बह गया। जयपुर, कोटा, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में भी सुबह से बारिश हो रही है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में बारिश से घरों में पानी घुस गया। आज 9 जिलों में बारिश का रेड और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है। पाली में घरों में घुसा पानी
पाली में लगातार बारिश से शहर की अधिकतर गलियों में पानी भर गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित रामदेव रोड और मोची कॉलोनी में कई घरों में पानी घुस गया है। शहर से गुजरने वाली नहर भी लबालब हो गई है। 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई। नगर परिषद की टीमें मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी का प्रयास कर रही हैं। भारी बारिश के कारण जिले के सेंट पॉल, वंदे मातरम सहित कई बड़े स्कूलों के प्रशासन ने SMS और वॉट्सऐप के जरिए अभिभावकों को छुट्‌टी की सूचना दी। पाली जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है। (पूरी खबर पढ़ें) पाली में बारिश के हालात… अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। देखिए, प्रदेश में बारिश की PHOTOS…

Exit mobile version