Site icon Raj Daily News

बिजली गिरने से गाय और बकरे की मौत:करंट से नाचना में युवक की मौत; अर्थिंग वायर की चपेट में आया

whatsapp image 2024 07 22 at 200121 fotor 20240723 1721716566 Ph5Ji8

जैसलमेर जिले में दो अलग अलग घटनाओं में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई वहीं बिजली गिरने से एक किसान की गाय व एक बकरा मर गया। शुक्र है अन्य पशु व लोग बारिश के समय घर के अंदर व दूसरी जगह थे अन्यथा बाड़ा हादसा हो सकता था। वहीं नाचना इलाके में युवक लघुशंका करने गया तब झाड़ियों के पास लगे बिजली के पोल की अर्थिंग वायर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हरियाणा के हिसार जिले के मंगाली गांव निवासी जीत कुमार (34) पुत्र जयसिंह ओड के तौर पर हुई। नाचना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। बिजली गिरने से पशुओं की मौत जैसलमेर के भणियाना इलाके के चेनपुरा गांव से 2 किमी दूर खुसानिया की ढाणी में सोमवार देर शाम आई बारिश से एक पेड़ पर बिजली गिरी। बिजली गिरने के दौरान पेड़ के नीचे किसान चेनाराम की गाय और एक बकरा खड़ा था। बिजली तेज धमाके के साथ गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसान चेनाराम और उसका परिवार दहशत के मारे दौड़ कर पशुओं के पास पहुंचे मगर दोनों ही पशु मर चुके थे। किसान चेनाराम ने बताया कि उसके पास अन्य पशु भी है मगर वे बारिश के दौरान घर कि दीवार के पास बैठे थे। बाकी 1 गाय और 1 बकरा पशु बाड़े के पास ही पेड़ के नीचे बैठे थे। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह सरपंच राजेंद्र जाखड़, पशु डॉक्टर व पटवारी मौके पर आए और जांच करके गए। करंट से युवक की मौत नाचना गांव में एक युवक जीत कुमार (34) पुत्र जयसिंह ओड नाचना फांटा के पास लघुशंका के लिए झाड़ियों में गया। इस दौरान यहां लगे एक बिजली के पोल के अर्थिंग तार में फैले करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू की।

Exit mobile version