180d60d5 9e12 431f a33e 3078ff903583 1721400596489

आसींद थाना क्षेत्र के बोरेला पंचायत के बीड़ा का बाडिया गांव में बिजली गिरने से 8 बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बंधा सिंह पुत्र मागू सिंह रावत सुखपुरा के जंगलों में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियां में से आठ बकरियां की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण रामदेव बताया कि बंधा सिंह एक गरीब परिवार से हैं। बकरियों से ही उनका पूरा परिवार का लालन पालन हो रहा था।

By

Leave a Reply