3a4786fa 10a7 4604 9cc1 f42011d594581721564349898 1721570979 Ml9UNe

11KV लाइन में अंकुड़ी डालकर कर सीधा कनेक्शन लेने पर डिस्कॉम ने दो झींगा मछली पालकों पर करीब 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई रविवार को चूरू के तारानगर इलाके में की। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) वीआई परिहार ने बताया- गोठ्यां बड़ी गांव में मुन्नी देवी पत्नी भूप सिंह द्वारा 11 केवी लाइन से अंकुड़ी डालकर मीटर को बायपास कर बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। इस पर सहायक अभियंता अरुण मीणा ने मौके पर जाकर देखा की झींगा पालक ने 11 केवी लाइन में सीधे ही अंकुड़ी डालकर बिजली उपभोग कर रहा था। इस पर उन्होंने बिजली चोरी की वीसीआर भरते हुए 52.52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार रविवार को मिली शिकायत पर तारानगर के ढिंगी गाव में कन्हैयालाल जाट के झींगा मछली कनेक्शन की सतर्कता जांच के दौरान मौके पर 11 केवी लाइन में सीधे ही अंकुडी डालकर बिजली की चोरी होना पाया गया। जिस पर उन्हें वीसीआर भरकर 46.98 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दोनों उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया जा चुका है। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर एपीटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी तीन झींगा मछली उपभोक्ताओं की चोरी पाए जाने वीसीआर भरी गई थी। दो उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बिजली संबंधी चोरी की शिकायत जोधपुर डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 18001806045 पर भी की जा सकती है।

By

Leave a Reply

You missed