जोधपुर डिस्कॉम का जैसलमेर शहर में वसूली अभियान जारी है। मार्च महीने में रिकवरी का काम लगातार जारी है। बिजली के बिल व बकाया नहीं भरने वालों के बिजली के कनेक्शन भी लगातार काटे जा रहे हैं। जैसलमेर शहरी उपखंड में एईएन प्रदीप कुमार बारुपाल के निर्देशन में राजस्व वसूली अभियान जारी है। बकाया राशि नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। रविवार को 138 उपभोक्ताओं से संपर्क कर 1 करोड़ 53 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली गई। 5 लाख 81 हजार रुपए बकाया रहने पर 11 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय पर बकाया राशि जमा करें। अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की होगी। बारूपाल ने बताया कि बकाया बिलों में कई सरकारी विभाग भी शामिल है। जिनमें जलदाय विभाग व नगरपरिषद के साथ अन्य विभाग भी शामिल है।