राजस्थान के सांवरीज में बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर डिस्कॉम की टीम से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना दोपहर सवा तीन बजे शिवनगर सांवरीज की है। डिस्कॉम इंजीनियर करण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम उपभोक्ता हनुमानराम के घर पहुंची थी। उपभोक्ता पर 67,224 रुपये का बकाया बिल था। टीम ने बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की। इस पर हनुमानराम और उनके पुत्र दिनेश ने टीम के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उन्होंने टीम सदस्य विनोद कुमार की कॉलर पकड़ ली। जेईएन प्रेमराज जांगिड़ और अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। टीम को जान से मारने की धमकी भी दी। इंजीनियर राजपुरोहित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। टीम में चन्द्रभान मीणा और विनोद कुमार बैरवा भी मौजूद थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।