राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने सांचौर के सांकड़ में नियुक्त कार्यवाहक सहायक अभियन्ता हरिकेश मीणा को हटाने की मांग की है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे। एसोसिएशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम मीणा ने बताया कि सांकड के सहायक अभियन्ता हरिकेश मीणा ने सांकड सहायक राजस्व अधिकारी दिनेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की कोशिश की। मीणा ने विभागीय कामकाज को बाधित किया है। जिसको लेकर नाराज कर्मचारियों ने सहायक अभियन्ता को हटाने की मांग की है। उन्हें जिले से बाहर लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन भी जालोर डिस्कॉम कार्यालय के सामने अनिच्छित कालीन धरना किया जा रहा है। कार्मिकों ने डिस्कॉम के जिला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जालोर अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं। आगामी शनिवार से अन्य जिलो के कर्मचारियों का सहयोग लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके साथ जिले में प्रदर्शन व हड़ताल से आमजन को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। जिसकी जिम्मेदारी निगम व प्रशासन की रहेगी। इस दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। ये है मांग निगम की ठेका प्रथा में हो रहे भष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले VIKA संगठन के जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह मीना का नियमों के खिलाफ किए गए आदेश को निरस्त किया जाए।
12 साल पूरे हो चुके तकनीकी कर्मचारियों का अपग्रेडेशन तीन महीने बाद भी नहीं हुआ है। फिक्सेशन आदेश जारी कराने की मांग की।
