Site icon Raj Daily News

बिजली विभाग के जेईएन को हटाने की मांग:कर्मचारियों ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने सांचौर के सांकड़ में नियुक्त कार्यवाहक सहायक अभियन्ता हरिकेश मीणा को हटाने की मांग की है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सांकड के सहायक अभियन्ता हरिकेश मीणा ने सांकड सहायक राजस्व अधिकारी दिनेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की कोशिश की। मीणा ने विभागीय कामकाज को बाधित किया है। जिसको लेकर नाराज कर्मचारियों ने सहायक अभियन्ता को हटाने की मांग की है। उन्हें जिले से बाहर लगाने की मांग को लेकर बुधवार को जालोर डिस्कॉम कार्यालय के सामने अनिच्छित कालीन धरना किया जा रहा है। कार्मिकों ने डिस्कॉम के जिला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ये है मांग

Exit mobile version