Site icon Raj Daily News

बिमटेक में 38वें दीक्षांत समारोह आयोजित:इंडियामार्ट के COO ने दी सफलता की सीख

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी बिमटेक ने ग्रेटर नोएडा परिसर में सोमवार को 38वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस दौरान संस्थान ने 2025-27 बैच के 480 नए छात्रों का स्वागत किया। छात्रों ने चार पूर्णकालिक कार्यक्रमों में दाखिला लिया है। इनमें पीजीडीएम, पीजीडीएम-इंटरनेशनल बिजनेस, पीजीडीएम-रिटेल मैनेजमेंट शामिल हैं। समारोह में इंडियामार्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी दिनेश गुलाटी मुख्य अतिथि थे। गुलाटी ने छात्रों को सलाह दी कि वे आत्मा और मस्तिष्क को समृद्ध करें। उन्होंने कहा कि सीखने, भूलने और फिर से सीखने की प्रक्रिया जारी रखें। साथ ही आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता विकसित करें। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त IPS अधिकारी मंजरी जुहर ने छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदलें। पद नहीं, बल्कि उस पर बैठने वाला व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। BIMTECH की निदेशक डॉ. प्रबीना राजीब ने छात्रों से कहा कि आने वाले दो साल उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्रों को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने की सलाह दी। समारोह में मास्टरकार्ड डेटा एंड सर्विसेज के ग्लोबल हेड अमित गुप्ता भी उपस्थित थे। मास्टरकार्ड डेटा एंड सर्विसेज के ग्लोबल हेड ‘डेटा स्ट्रैटेजी एंड एआई’ अमित गुप्ता ने कहा- मैं गर्व से कह सकता हूं कि एमबीए आपको जो कौशल, दृष्टिकोण और अनुभव देता है, वह कोई और कोर्स नहीं दे सकता। एमबीए आपको सिखाएगा कि किसी समस्या की पहचान कैसे करें, उसे कैसे परिभाषित करें।” अपनी समझदारी साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “छात्रों को विनम्र और जिज्ञासु बने रहने की ज़रूरत है। सोच-समझकर जोखिम उठाना जरूरी है। संचार या कहानी कहने की कला में महारत हासिल करें। अच्छे नेटवर्क की शक्ति पर विश्वास करें। हम जितने मज़बूत नेटवर्क और कनेक्शन बनाएंगे, दुनिया भर में उतने ही बेहतर होंगे।

Exit mobile version