अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच ने रेप केस में जोधपुर से गिरफ्तार किया है। बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद बूड़िया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 25 जून को मुक्ति धाम मुकाम में लिए गए निर्णयों का पालन करते हुए आज स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा के आईओ पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच में सहयोग के लिए उपस्थित हुआ, ताकि मेरे खिलाफ चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके। जोधपुर के रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया- देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसके लिए हरियाणा की पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचित करके जाब्ता मांगा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए बूड़िया
बूड़िया अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन राहत नहीं मिली। इस बीच हिसार पुलिस लगातार देवेंद्र बूड़िया की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में दबिश देती रही। 14 मार्च को बूड़िया के पीए कल्पेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पीए को 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। वहीं, बूड़िया लगातार इस मामले में फरार चल रहे थे। हाल ही में पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ महासभा को लेकर उनका विवाद और बढ़ गया था और सोशल मीडिया पर वह लाइव आकर कुलदीप बिश्नोई के बारे में बयानबाजी कर रहे थे। पीड़िता ने बूड़िया पर ये आरोप लगाए… मेरे पिता को मदद का भरोसा दिलाया
युवती ने 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में उसके पिता ने उसकी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई। उसने बताया- मुझे विदेश जाना था, इसलिए बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह मेरी मदद करेगा। चंडीगढ़ के होटल में रेप किया
पीड़िता ने बताया था- कुछ दिन बाद मुझे चंडीगढ़ में आइलेट्स (IELTS) का कोर्स करने के लिए बुलाया गया। फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में मेरे साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जयपुर में दोबारा रेप किया, धमकी दी
युवती ने आरोप लगाया- जून 2024 में बूड़िया ने मुझे जयपुर के पीजी में बुलाया। वहां अगस्त 2024 में वह अपने पीए के जरिए मुझे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और मेरे साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंध बताए
पीड़िता ने आरोप लगाया- बूड़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह मुझे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने फिर जयपुर में मेरे साथ रेप किया। नवंबर 2024 में मैं आदमपुर लौट आई, लेकिन बूड़िया मुझे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। इसके बाद जनवरी 2025 में बूड़िया के खिलाफ आदमपुर थाने में IPC की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया। युवती ने पहले 2 वीडियो जारी किए, न्याय की गुहार लगाई
रेप केस दर्ज होने के बाद पीड़िता ने 2 बार वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई और समाज से देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। युवती ने पहले वीडियो में पूरी घटना के बारे में बताया कि कैसे बूड़िया ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर बार-बार रेप किया। इसके बाद युवती ने 24 जून को दूसरा वीडियो जारी कर बिश्नोई समाज के लोगों और संत समाज से बूड़िया का सामाजिक बहिष्कार करने और उसे न्याय दिलाने की बात कही थी। 5 दिन पहले एक और वीडियो जारी कर ये 3 बातें कहीं… कुलदीप बिश्नोई और महासभा को लेकर बूड़िया का विवाद… विधायक पर बदतमीजी का आरोप लगाया
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के बाद हुआ था। महासभा के तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से हार गए। इस दौरान तत्कालीन महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने कुलदीप के करीबी भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि, पनिहार ने इन आरोपों को नकार दिया। कुलदीप ने बूड़िया को पद से हटाया
इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को अध्यक्ष पद से हटा दिया। कुलदीप ने परसराम बिश्नोई को नया अध्यक्ष बनाते हुए बूड़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। इसके बाद बूड़िया ने जोधपुर में महासभा की बैठक की और कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया। बूड़िया ने इसके लिए कुलदीप के छोटे बेटे चैतन्य के अंतरजातीय विवाह का हवाला दिया। बूड़िया ने कुलदीप से बिश्नोई रत्न सम्मान भी वापस लेने का ऐलान किया। कुलदीप ने संरक्षक पद छोड़ा
दिसंबर 2024 में कुलदीप ने 12 साल बाद महासभा के संरक्षक का पद छोड़ दिया। कुलदीप ने पद छोड़ने के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा- ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। हालांकि, अभी तक चुनाव नहीं हो पाए। सोसाइटी रजिस्ट्रार के दावे पर फिर से मामला गरम हुआ
जून महीने में दोनों के बीच दोबारा विवाद बढ़ा, जब कुलदीप बिश्नोई ने सोसाइटी रजिस्ट्रार के एक फैसले का हवाला देते हुए बूड़िया के फैसले को निराधार बताने का दावा किया। उन्होंने दावा किया कि सोसाइटी रजिस्ट्रार ने उन्हें संरक्षक पद से हटाने वाले फैसले को गलत करार दिया है। इसके बाद बिश्नोई संतों ने राजस्थान के मुकाम धाम में मीटिंग बुलाई है। मुकाम धाम में ये 5 फैसले लिए गए… —————————————- देवेंद्र बूड़िया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बिश्नोई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बूड़िया पर रेप केस:युवती बोली-जयपुर के फ्लैट में रेप किया, मुझे कहा कि सलमान खान से पहचान, स्टार बना दूंगा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हिसार के आदमपुर में रेप की FIR दर्ज हुई है। हरियाणा की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि बूड़िया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। (पढ़ें पूरी खबर)
