अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में अब गैंगस्टर लॉरेंस भी कूद गया है। अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में लॉरेंस की सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें उसने महासभा में तानाशाही चलाने पर एक व्यक्ति को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। हालांकि, यह किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, यह सामने नहीं आया। दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। कथित पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा है कि एक व्यक्ति ने बिश्नोई महासभा को अपने चंगुल में फंसा रखा था और तानाशाह की तरह महासभा चला रहा था। मैं और मेरे साथी उस तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि उसने बूड़िया से बदतमीजी की थी। वहीं कुलदीप बिश्नोई के करीबी मोहित शर्मा का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई को इस तरह की कोई धमकी नहीं मिली है। यह राजनीतिक साजिश है। महासभा विवाद को लेकर देवेंद्र बूड़िया ने आरोप लगाया कि था कि प्रधान पद से इस्तीफा देने के लिए कुलदीप बिश्नोई के करीबियों ने मुझे बंधक बनाने की कोशिश की थी। इसी विवाद के बीच 24 जनवरी को बूड़िया के खिलाफ आदमपुर में रेप का केस दर्ज हुआ। 29 जून को बूड़िया को गिरफ्तार किया था। कल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पेशी से पहले बूड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस ने कथित पोस्ट में क्या लिखा… लॉरेंस की कथित पोस्ट… देवेंद्र बूड़िया के कुलदीप बिश्नोई पर लगाए थे आरोप जबरन प्रधान पद से हटा रहे
देवेंद्र बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई पर नवंबर 2024 में आदमपुर चुनाव में मिली हार के बाद आरोप लगाते हुए कहा था, “चुनाव में मिली हार का ठीकरा मेरे ऊपर फोड़ा जा रहा है। प्रधान पद से इस्तीफा मांगा जा रहा है। मगर मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। इस्तीफा नहीं देने पर मुझे विधायक रणधीर पनिहार व उसके आदमियों ने हरियाणा भवन में बंधक बनाने का प्रयास किया और मैं किसी तरह उनके चुंगल से भागा।” चंदे का दुरुपयोग किया गया
बूड़िया ने आरोप लगाया था कि कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक पद पर रहते महासभा में आए समाज के पैसे का दुरुपयोग किया। लाखों रुपए विदेशी दौरों पर खर्च किए। बूड़िया ने कहा कि अब वह इसे रोक रहे हैं तो उन पर प्रधान पद से हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। मगर वह झुकेंगे नहीं और इस्तीफा नहीं देंगे। कुलदीप बिश्नोई ने महासभा में इमरजेंसी लगाई
बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई को तानाशाह बताया था। बूड़िया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कई बार वीडियो पोस्ट कर कुलदीप बिश्नोई को तानाशाह बताया है। बूड़िया ने कहा था जैसे इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी। वैसे ही कुलदीप बिश्नोई ने समाज की महासभा पर इमरजेंसी लगाकर रखी है। अब पढ़ें आखिर कौन है लॉरेंस…
गैंगस्टर लॉरेंस पर करीब 84 FIR दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। करीब 9 साल से वह जेल से बाहर नहीं आया है। इसके बावजूद देश में हुए मर्डर केसों में उसका नाम आया है। जिनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी शामिल है। इसके अलावा वह काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी पीछे पड़ा है। कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया का विवाद जानिए… विधायक पर बदतमीजी का आरोप लगाया
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के बाद हुआ था। महासभा के तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से हार गए। इस दौरान तत्कालीन महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने कुलदीप के करीबी भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि, पनिहार ने इन आरोपों को नकार दिया। कुलदीप ने बूड़िया को पद से हटाया
इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को अध्यक्ष पद से हटा दिया। कुलदीप ने परसराम बिश्नोई को नया अध्यक्ष बनाते हुए बूड़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। इसके बाद बूड़िया ने जोधपुर में महासभा की बैठक की और कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया। बूड़िया ने इसके लिए कुलदीप के छोटे बेटे चैतन्य के अंतरजातीय विवाह का हवाला दिया। बूड़िया ने कुलदीप से बिश्नोई रत्न सम्मान भी वापस लेने का ऐलान किया। कुलदीप ने संरक्षक पद छोड़ा
दिसंबर 2024 में कुलदीप ने 12 साल बाद महासभा के संरक्षक का पद छोड़ दिया। कुलदीप ने पद छोड़ने के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा- ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। हालांकि, अभी तक चुनाव नहीं हो पाए। —————————- देवेंद्र बूड़िया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष बूड़िया गिरफ्तार:हिसार की युवती का आरोप- ‘तुझे स्टार बना दूंगा’ कह रेप किया; वकील बोले- सरेंडर किया अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच ने रेप केस में 29 जून को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया था। बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था। पढ़ें पूरी खबर…
