app 174230406667d973421d2c3 1000975656 CK5DZj

भास्कर न्यूज|सावर उपखंड क्षेत्र के बिसुन्दनी गांव में बिना मुंडेर की सार्वजनिक पनघट हैं जिस पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पंचायत प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पनघट से पानी भरने वालों के लिए यह कुआं घातक सिद्ध हो सकता है। बताया गया कि पूर्व में भी यहां एक महिला पानी भरते समय पैर फिसल जाने से कुएं में गिरकर चोटिल हो गई। सावर तहसील क्षेत्र के बिसुंदनी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप वर्षों पुरानी सार्वजनिक पनघट पर लंबे समय से मुंडेर नहीं होने के कारण हर पल दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत को की, मगर पंचायत प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर होने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

By

Leave a Reply