Site icon Raj Daily News

बीएड नहीं, फिर भी साढे़ 53 हजार ने भरा फॉर्म:सीनियर टीचर भर्ती के आवेदन में AI से पकड़ा फर्जीवाड़ा, 1673 पेज की लिस्ट अपलोड की

exam a1648116889 1751076714

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एग्जाम- 2024 के आवेदनों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इनमें कई कैंडिडेट ऐसे निकले जो बीएड नहीं थे। इसके बाद भी इन्होंने आवेदन किया। ऐसे कैंडिडेट की संख्या करीब 50 हजार से ज्यादा है। इस एग्जाम के लिए आवेदनों की जब आईटी डिपार्टमेंट की ओर से रेंडम जांच की गई। इसमें एआई तकनीक का भी उपयोग लिया गया तो इन लोगों की लिस्ट सामने आई। इसे लेकर अपात्र अभ्यर्थियों की 1673 पेज की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की है। गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 11 दिसम्बर 2024 को सीनियर टीचर के 8 सब्जेक्ट के 2129 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे। इनमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं। 11 लाख 87 हजार आवेदन आए थे, सबसे ज्यादा अपात्र आवेदक बांसवाड़ा जिले के आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 87 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया है कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है कि वह अपना ऑनलाइन आवेदन 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक आवश्यक रूप से विड्रॉ कर लेवें। बता दें कि भर्ती 2129 पदों के लिए निकाली गई और आठ विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है। ऐसे अपात्र आवेदकों में सर्वाधिक 2876 आवेदक बांसवाड़ा जिले के है। सचिव बोले- कार्रवाई की जाएगी सचिव मेहता ने बताया- निर्धारित अवधि के बाद बिना वांछित योग्यता के ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना और क्वालिफिकेशन नहीं होने के बाद भी उसे विड्रॉ नहीं करना अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी यदि काउंसलिंग/पात्रता जांच व साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाएंगे तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से डीबार भी किया जाएगा। 14 कैंडिडेट्स के खिलाफ कोर्ट में जा चुका है आयोग
आयोग की ओर से अक्टूबर 2024 में भी असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) परीक्षा-2024 में बिना योग्यता आवेदन करने वाले 14 अभ्यर्थियों के विरुद्ध न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-संख्या 3, अजमेर में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 में परिवाद पेश किया हुआ है। आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का मौका इस परीक्षा लिए जारी विज्ञापन में शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जाने का अवसर भी आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का विकल्प 30 जून से 6 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। ऑनलाइन संशोधन के लिए प्रोसेस व फीस संशोधन चाहने वाले कैंडिडेट्स को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। वैकेंसी की डिटेल के लिए करें क्लिक अयोग्य कैंडिडेट्स की सूची के लिए करें क्लिक

Exit mobile version