Site icon Raj Daily News

बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती कार भारत में लॉन्च:BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे में ट्रेक्शन कंट्रोल और लेवल-2 एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (17 जुलाई) भारतीय बाजार में BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। सेकेंड जेनरेशन कार मौजूदा मॉडल से बड़ी और नए फीचर्स से लैस है। इसमें सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि नई 2 सीरीज में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में ज्यादा पावरफुल 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता था। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 8.6 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने कार को 2 वैरिएंट- 218M स्पोर्ट और 218M स्पोर्ट प्रो में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.90 लाख रुपए रखी गई है। ये कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ए क्लास से है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे: वैरिएंट वाइस प्राइस

Exit mobile version