1742113201 6vV7KE

सैलून पर बाल कटाने गए दलित युवक की कटिंग न करने और धक्के देकर बाहर निकालने के मामले में कोर्ट ने सैलून मालिक और संचालक को जेल भेज दिया है। आरोप है कि दोनों ने पीड़ित से बदसलूकी की और जातिसूचक सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मामला बीकानेर के नोखा स्थित झाड़ेली गांव का है। घटना 13 मार्च की है, इसके बाद युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 14 मार्च को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 15 को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अगले दिन ही किया गिरफ्तार SHO संदीप कुमार ने बताया- आरोपी सीताराम जाट (35) और किशनलाल उर्फ किशनाराम नाई (28) को 14 मार्च को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों आरोपी झाड़ेली गांव के निवासी हैं। पूछताछ के बाद 15 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जातिगत भेदभाव और एससी-एसटी एक्ट के तहत दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया। संचालक और सैलून मालिक ने धक्के देकर बाहर निकाला थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया- झाड़ेली गांव का रहने वाला पीड़ित 13 मार्च को गांव में किशनाराम नाई की दुकान पर कटिंग कराने गया था। लेकिन, किशनाराम ने कटिंग करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसी दौरान दुकान का मालिक सीताराम जाट वहां आ गया और दोनों ने मिलकर पीड़ित को धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया। वीडियो सामने आया तो पुलिस ने की कार्रवाई घटना का वीडियो 14 मार्च को सामने आया। इसके बाद पुलिस नोखा थाना पुलिस ने कार्रवाई की। वीडियो स्थानीय भाषा में है। इसमें पीड़ित युवक और सैलून संचालक की बातचीत सुनाई पड़ रही है। इसमें पीड़ित युवक कहता नजर आ रहा है कि दाढ़ी-बाल नहीं काटोगे क्या मेरे? इस पर संचालक कहता है कि नहीं काटूंगा।

By

Leave a Reply