Site icon Raj Daily News

बीकानेर के 24 साल के जवान को हार्टअटैक आया, मौत:CRPF के साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो बेहोश मिले; डेढ़ महीने पहले हुए थे भर्ती

1742372784 M9B3uC

बीकानेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ट्रेनी जवान की 24 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान राजगीर (बिहार) के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रहे थे। जानकारी के अनुसार पुखराज बरेला (24) पिछले महीने अजमेर ग्रुप से ट्रेनिंग लेने गए थे। ट्रेनिंग सेशन के बाद सोमवार (17 मार्च) रात को वह अपने कमरे में चले गए थे। उनके साथियों ने मंगलवार सुबह उन्हें जगाया, लेकिन बैरक से आवाज नहीं आई। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वे बेसुध थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर को पुखराज कड़ेला का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। हार्टअटैक से मौत की आशंका
प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है। जवान की पार्थिव देह को बुधवार को उनके गांव श्रीकोलायत के हदां गांव लाया गया। यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले जवान का पोस्टमॉर्टम बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल में कराया गया। सीआरपीएफ राजगीर कैंप के डीएसपी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि- पुखराज बरेला पिछले 10 फरवरी से यहां ट्रेनिंग ले रहे थे।

Exit mobile version