सूरतगढ़ के एक निजी स्कूल चल रहे राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें श्रीगंगानगर ने बीकानेर को 5-0 से हराते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रिणवा और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव शंकर सारड़ा रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला फुटबाल संघ से आत्माराम शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में राज्य की 12 टीमों ने भाग लिया था। शुक्रवार को श्रीगंगानगर का फाइनल मुकाबला गत विजेता बीकानेर से हुआ, जिसमें श्रीगंगानगर की टीम ने 5-0 से एक तरफा मात देते हुए फाइनल जीत लिया। आलिया खान की कप्तानी में श्रीगंगानगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। खिलाड़ी दीपिका ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बीकानेर टीम के खिलाफ शुरुआती बढ़त दिलाई। दीपिका को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर का भी खिताब दिया गया। इसके अलावा खिलाड़ी कोहिनूर बेनीवाल और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ मिडफील्ड खिलाड़ी साक्षी ने फाइनल मुकाबले में 2-2 गोल दागे। समारोह में पहुंचे श्रीगंगानगर पंचायत समिति के प्रधान और जिला फुटबाल संघ के सुरेंद्र पाल सिंह बराड़ ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही बेटियां देश का भी नाम रोशन करेंगी। फाइनल मुकाबले और समापन समारोह के दौरान जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष करण सिंह बराड़, सचिव मदन बेनीवाल, आत्माराम शर्मा, राम सिंह बड़जाती, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष भियाराम जोइया, शारीरिक शिक्षक आत्मा राम शर्मा, सुनील पूनिया, आईएफए से अमर सिंह राठौड़, जिला फुटबाल संघ कोच करणवीर भांभू, प्रदीप भारद्वाज, अरुण कुमार, जगदीश भादू, योगेश कुमार ने प्रतियोगिता में अहम योगदान दिया।