barish kotgate 1751511900 wUjiaL

बीकानेर में अब तक मानसून की जमकर बरसात नहीं हुई है। शहर में एक-दो बार रिमझिम हुई, जिससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग की सैटेलाइट इमेज आज भी बीकानेर में बारिश का संकेत फिलहाल नहीं दे रही है। बीकानेर में आज भी बादलों की आवाजाही है लेकिन बरसात नहीं है। मौसम विभाग एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में ही भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का कोई संकेत नहीं है। सैटेलाइट इमेज से भी साफ है कि बादल अब तक पूर्वी राजस्थान पर ही मेहरबान है। पिछले साल उम्मीद से ज्यादा बरसे पिछले साल बीकानेर में मानसून की बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई थी। आमतौर पर बीकानेर में 247 एमएम बारिश मानसून में होती है लेकिन पिछले साल ये आंकड़ा 423 एमएम तक पहुंच गया था। ऐसे में बारिश से न सिर्फ शहर बल्कि गांवों तक में तालाब बन गए थे। इससे पिछले सालों में भी बीकानेर में अच्छी बारिश हुई। पिछले कई सालों में ये पहला मौका है जब जुलाई के पहले सप्ताह में भी शहर बारिश को तरस रहा है।

Leave a Reply