Site icon Raj Daily News

बीकानेर में गर्मी से राहत, मौसम सुहावना:सुबह से आसमान साफ, एक-दो दिन बाद बारिश की संभावना

badal 730 1752636869 32PiXb

बीकानेर में बुधवार को बारिश की संभावना कम है। पश्चिमी राजस्थान के बजाय आज मानसून कोटा सहित अन्य क्षेत्रों पर मेहरबान हो सकता है। इस बीच बीकानेर में मौसम अभी सुहाना बना हुआ है। तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने से गर्मी से फिलहाल राहत है। पिछले कई दिनों से बीकानेर में कभी तेज और कभी हल्की रिमझिम बारिश हो रही है। दो दिन से तो रिमझिम के रूप में ही काफी बारिश हो गई। ऐसे में अगले दो दिन तक तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है। मौसम विभाग की सेटेलाइट इमेज पर नजर डालें तो साफ है कि बादलों का डेरा फिलहाल बीकानेर पर नहीं है। अब कोटा, बारां, जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा सहित पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश नहीं है। अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। अब अधिकतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। दोनों ही स्थिति में पारा लगभग समान ही है। अब धूप से पुरानी बिल्डिंग को खतरा दो दिन में रिमझिम बारिश के बाद धूप खिलते ही पुराने और जर्जर मकानों के गिरने की आशंका बनी हुई है। बीकानेर नगर निगम ने कच्चे और जर्जर मकानों के मालिकों को पहले ही चेतावनी दी थी कि वो इन्हें ढहा दें। हालांकि स्वयं निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में मकान ढहने जैसी आशंका बनी हुई है। खाजूवाला में तो एक बिल्डिंग में पानी एकत्र होने से दरारें आ गई। इस बिल्डिंग को खाली करवाया गया। इसके नीचे चलने वाली फास्ट फूड रेस्टोरेंट को भी खाली किया गया है।

Exit mobile version