बीकानेर में मानसून एक बार फिर मेहरबान हैं। देर रात बीकानेर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक अनवरत जारी रहा। दोपहर होते-होते बीकानेर शहर में तेज बारिश हुई तो खाजूवाला-छत्तरगढ़ में भी काफी तेज बारिश रही। खाजूवाला में पानी लोगों के घरों में घुस गया और सड़कों पर जमा पानी हिलोरे ले रहा है। खेतों में भी पानी जमा होने से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बीकानेर शहर में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश शुरू हुई। वहीं खाजूवाला में दो बजे तक बारिश ने कस्बे की सड़कों को डूबो दिया। मुख्य बाजार से हर गली-मोहल्ले तक सड़कों पर ही पानी एकत्र हुआ। ये पानी बढ़ा तो लोगों के घरों के अंदर घुस गया। परेशान लोग प्रशासन को कोसते नजर आए। घरों के अंदर पशुओं को भी पानी के कारण इधर-उधर होना पड़ा। गंदगी भी घरों के अंदर तक चली गई। इससे पहले सोमवार रात हल्की रिमझिम के बाद बारिश रुक गई थी लेकिन देर रात करीब दो बजे बाद बारिश फिर से शुरू हुई। सुबह छह बजे तक रिमझिम ही चलती रही। तेज बारिश नहीं होने के कारण अभी तक कहीं से भी पानी एकत्र होने की सूचना नहीं है। बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई है। नापासर में बारिश इतनी तेज रही कि गलियों में बहाव के साथ पानी बहता नजर आया। बारिश का पानी सीवर लाइन से होते हुए आगे निकल गया। नापासर के सभी मोहल्लों में पानी जमा हुआ है। मुख्य बाजार में स्थित श्री तोलियासर भैरुजी मंदिर के सामने सीवर लाइन का चैंबर उफान पर रहा। नाल गांव में भी बारिश के कारण गलियों में पानी जमा हो गया है। इसके अलावा शोभासर, अक्कासर, कोलासर, रायसर सहित कई गांवों में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के इस दौर में तापमान भी कम हो गया है। अब अधिकतम पारा 34.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम पारा 28.2 डिग्री सेल्सियस है। मंगलवार को भी पारा इससे कम रहने की उम्मीद है। सुबह से बादलों का डेरा है, जो दोपहर बाद तक बना रह सकता है। फोटो में देखें बीकानेर की बारिश…

Leave a Reply