Site icon Raj Daily News

बीकानेर में पारा फिर चालीस के पार:मानसून की एक-दो बारिश के बाद फिर गर्मी तेज हुई, तापमान में बढ़ोतरी शुरू

garmi 6 2023 1721053773 XohuJU

बीकानेर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। स्थिति ये है कि सोमवार को बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। एक बार फिर बीकानेर लू की चपेट में आ रहा है। उधर, मौसम विभाग ने भी बीकानेर में बारिश को लेकर कोई राहत भरी चेतावनी नहीं दी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बीकानेर अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस पर है। तापमान में हुई इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर दोपहर बारह से चार बजे के बीच देखने को मिल रहा है। इस दौरान लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मानसून के चलते बीकानेर में अब दो बार जमकर बारिश हुई लेकिन इसके बाद बादल आए और बैरंग लौट गए। बीकानेर के लूणकरनसर में जरूर अच्छी बारिश हुई लेकिन इसके अलावा नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर शहर में बारिश का इंतजार ही होता रहा। इक्का दुक्का जगह हुई बारिश ने किसानों का मन भी नहीं भरा। स्थिति ये है कि नहर विभाग ने भी रेगुलेशन जारी करते हुए तीन में एक बारी पानी देने का निर्णय किया है और बारिश भी कम हुई है। ऐसे में किसानों के लिए संकट खड़ा हो रहा है।

Exit mobile version