होली पर बीकानेर में बारिश और ओलावृष्टि की आशंकाओं के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को किसी तरह की बारिश की चेतावनी नहीं दी है। मौसम विभाग के बुलेटिन में जिन जिलों में बारिश की उम्मीद जताई गई है, उसमें बीकानेर नहीं है। ऐसे में होली के रसिया दिनभर शहर में धमाल कर सकेंगे। उधर, बीकानेर में दिन और रात का पारा बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में सीकर, धौलपुर, जयपुर, अलवर सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। ओले भी गिर सकते हैं। इसमें बीकानेर शामिल नहीं है। बीकानेर के पड़ौसी जिले नागौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। नागौर के साथ ही दौसा और करौली में भी तेज बारिश हो सकती है। बीकानेर में पारा 35 के पार दूसरी तरफ बीकानेर में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जो इस सीजन का सर्वाधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 22.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए मार्च में ही पारे के चालीस पार जाने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य दिनों से अधिक तापमान इन दिनों है। अधिकतम तापमान जहां एक डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तो तीन डिग्री सेल्सियस सामान्य से अधिक चल रहा है।
बीकानेर में बारिश की संभावना नहीं:होली के रसियों की मस्ती में नहीं पड़ेगा खलल, तापमान में बढ़ोतरी
