बीकानेर में बिजनेसमैन, उसकी पत्नी और बेटी की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि नितिन ने बेटी और पत्नी को मारा। उसके बाद खुद ने फंदा लगा लिया। वल्लभ गार्डन इलाके में रहने वाले नितिन खत्री (50) की लाश घर में फंदे पर, जबकि पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) का शव पास ही कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था। शव करीब 10 दिन पुराने हैं। नितिन ने कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में पड़ोसी के सामने बीमारी का भी जिक्र किया था। मामले का सच जानने के लिए भास्कर टीम घटनास्थल पर पहुंची। लोग बोले- परिवार किसी से मिलता नहीं था
वल्लभ गार्डन रोड पर चिराग होटल के बिल्कुल सामने गली के आखिर में नितिन का मकान है। मामला सामने आने के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा है। घर के बाहर ताला लगा है। गली के लोगों के अनुसार परिवार कटा-कटा सा रहता था। एक बुजुर्ग ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे मोहल्ले वालों को घटना का पता लगा था। पड़ोस में रहने वाले मोहन प्रजापत ने बताया कि परिवार की मोहल्ले में किसी से ज्यादा कोई बातचीत नहीं थी। नितिन लाइट फिटिंग और नल फिटिंग का काम करता था। ऐसे में मोहल्ले में कोई काम होता था तो ही उससे बात होती थी। वह सुबह नौ बजे काम के लिए निकल जाता था। रात को 10-11 बजे तक ही लौटता था। नितिन की पत्नी रजनी कॉलोनी में इलेक्ट्रिकल्स-सेनेट्री की दुकान का काम संभालती थी। वहीं बेटी कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी। होली पर परिवार बाहर नहीं निकला, AC चलता देखा लेकिन गौर नहीं किया
पड़ोसी युवक वीरेंद्र शाह ने बताया कि 8-10 दिन पहले वह छत पर गया तो उसने गौर किया कि शाम के समय नितिन के कमरे की लाइट चालू थी और एसी चल रहा था। अगले दिन रात में भी एसी चालू था। मौसम में ठंडक के बावजूद एसी की बात खटक रही थी। चूंकि परिवार ज्यादा घुला-मिला नहीं था, इसलिए मैंने कोई चर्चा नहीं की। होली पर भी उस परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला। मोहल्ले वालों को भी जब नितिन से काम होता था, तब ही बातचीत होती थी। बुधवार रात को नितिन को तलाशते हुए कोई परिचित आए थे। जब वह बरामदे में पहुंचे तो बदबू आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 7 मार्च को आखिरी बार दिखा नितिन, पड़ोसी को बताया था- गंभीर बीमारी हो गई
नितिन को आखिरी बार 7 मार्च को देखा गया था। वल्लभ गार्डन में ही रहने वाले अंशु गुप्ता ने बताया कि उनके गीजर इंस्टॉल करने और एमसीबी लगाने का काम था। ऐसे में उन्होंने नितिन को बुलाया था। अंशु गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक शादी समारोह में नितिन से मुलाकात हुई थी। वह थोड़ा परेशान नजर आया था। उसने कहा कि उसे बीमारी लग गई है। उसका इलाज करवा रहा है। बाद में हंसी में बात टाल दी- मुझे कोई बीमारी नहीं है। काम करना कम कर दिया था, फोन आ रहा था स्विच ऑफ
इलाके के ही रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि उनके मकान का जब काम करवाया तो नितिन ने ही पूरी लाइट फिटिंग की थी। अभी लाइट के तारों में दिक्कत होने के चलते पांच-सात दिन से उसे फोन कर रहे थे, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। एसी के कारण 10 दिन तक नहीं लगी भनक, गेट खुले थे
पुलिस जब नितिन खत्री के मकान पर पहुंची तो घर में लगे सभी एसी ऑन मिले। घर के सभी कमरों के गेट खुले थे और लाइट ऑन थीं। पुलिस कर्मियों के अनुसार एसी चालू रहने से बदबू ज्यादा नहीं फैली। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अभी तक सुसाइड के पुख्ता कारण पता नहीं लग पाए हैं। पत्नी-बेटी की हत्या कर खुद फंदे पर झूलने का एंगल भी हो सकता है। नितिन के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण हैंगिंग ही आया है। पत्नी और बेटी के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं। 15 साल से अलग रह रहा था, भाई से भी कम होती थी बातचीत
पवनपुरी में रह रहे नितिन के छोटे भाई अमित की भी तुलसी सर्किल के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। अमित ने बताया- इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 15 साल से नितिन वल्लभ गार्डन में रह रहा था। उससे बातचीत भी कम ही होती थी। ऐसे में उसने यह कदम क्यों उठाया, क्या परेशानी थी इस बारे में कुछ पता नहीं है। अमित के अनुसार वह कंपनी की मीटिंग के चलते बाहर था। गुरुवार शाम ही बीकानेर पहुंचा। इन 3 एंगल पर जांच कर रही पुलिस बीमारी से तंग : शुरुआती तौर पर नितिन खत्री के बीमार रहने की बात सामने आई है। वह खुद भी कई बार अपने रेगुलर कस्टमर्स के काम पर नहीं जा पाता तो कहता था कि वह डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल आया हुआ है। उसने काम लेना भी कम कर दिया था। लेकिन, सवाल यही है कि अगर नितिन को कोई बीमारी थी तो पत्नी और बेटी की जान क्यों लेगा? आर्थिक तंगी : नितिन के पास अच्छा-खासा काम था। मोहल्लेवासियों के अनुसार वह रोज का आराम से 2 हजार तक कमा लेता था। ऐसे में आर्थिक तंगी की वजह से ऐसा कदम उठा ले, यह समझ से परे है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उस पर कर्ज भी था। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पति-पत्नी में अनबन : जांच में यह भी बात सामने आई है कि परिवार में कुछ अनबन थी। कुछ दिन पहले पति-पत्नी में कहासुनी भी हुई थी। पुलिस का कहना है कि कई तरह की बातें आती हैं। सुसाइड नोट अभी तक मिला नहीं है, ऐसे में पुख्ता कुछ कह नहीं सकते। ………………….. यह खबर भी पढ़ें… बीकानेर में बिजनेसमैन ने पत्नी-बेटी के साथ किया सुसाइड:घर में मिले 10 दिन से ज्यादा पुराने शव; आशंका-दोनों की हत्या कर फंदे पर झूला
