aag sant kem road 1742148729

बीकानेर के केईएम रोड पर स्थित एक जूतों की दुकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग से दुकान में रखे लाखों रुपए के जूते-चप्पल जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सामान को बचाया नहीं जा सका। गनीमत रही कि आग के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। रविवार रात को दुकान बंद थी और इसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने दुकान से बाहर आता धुंआ देखकर दुकान मालिक को फोन किया। बाटा गली में स्थित संत शू स्टोर में लगी आग के बाद लोगों ने मालिक का इंतजार नहीं किया, बल्कि पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जलते हुए सामान को बाहर निकालने की कोशिश भी की गई लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी, किसी का पास जाना संभव नहीं हुआ। घटना के बाद कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। तब तक लाखों रुपए का सामान अंदर जल चुका था। आग लगने पर आसपास की दुकानों को भी खाली करवाया गया। हालांकि आसपास की दुकानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। लाइट्स भी बंद करवाई गई ताकि कोई अनहोनी नहीं हो। कोटगेट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में ये आगजनी की दूसरी घटना है। इससे पहले कोटगेट थाने के सामने ही अंबरवाला रेस्टोरेंट में भी रात के समय आग लग गई थी।

By

Leave a Reply