Site icon Raj Daily News

बीकानेर रेंज के तीन जिलों में पुलिस की धरपकड़:होली से ठीक पहले 1000 से ज्यादा जगह छापेमारी, 200 से ज्यादा बदमाश पकड़े

होली से ठीक पहले बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेंज के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए बदमाशों की धरपकड़ की। एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों और अधिकारियों ने बारह सौ से ज्यादा स्थानों पर धरपकड़ करते हुए दो सौ से ज्यादा बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। अफीम के 117 पौधे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। अभियान चला कर धरपकड़ की रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ बीकानेर, श्रीगंगानगर, और चूरू में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हनुमानगढ़ में किसान आन्दोलन की गतिविधियों के कारण अभियान में शामिल नहीं किया गया। तीनों जिला पुलिस अधीक्षक को अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर अपराधियों की सूची बनाई और फिर रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर धरपकड़ की गई। रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1 हजार 56 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 226 टीमों ने 1 हजार 215 स्थानों पर दबिश दी गई।

Exit mobile version