12bikanercity pg5 0 1adc0c72 1f8c 4f8b ae09 56753745078a large c8fk5M

बीकानेर रेल मंडल में शनिवार को 16वें रोजगार मेले के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में 50 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन देशभर में हो रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला का हिस्सा था, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 47 स्थानों पर 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान किया। उन्होंने 50 नव चयनितों में से 48 रेलवे और 2 भारतीय डाक विभाग के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की प्रतियोगी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से आयोजित हो रही हैं। इस दौरान राजस्थान के 742 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बीकानेर रेल मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय, संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे। मेघवाल ने कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान एक कार्मिक के जीवन में कई मोड़ आते हैं, जब उन्हें विवेक से निर्णय लेने की जरूरत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देशभर में स्वच्छता की अलख जगी है। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी भी मौजूद रहीं। नव चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी और उन्हें जरूरतमंद व्यक्ति के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता रखने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं को निरंतर सेवा दक्षता बढ़ाने का दिया मंत्र सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले से जुड़े। देश के 47 केंद्रों पर एकत्र युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, सरकारी सेवा में शामिल हो रहे ये युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएंगे। विभाग अलग हो सकते हैं, लेकिन ध्येय एक है, राष्ट्र सेवा और नागरिकों की प्राथमिकता। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आई गोट कर्म योगी ऐप के माध्यम से स्वयं को निरंतर अपडेट रखने और सेवा दक्षता बढ़ाने का आह्वान किया। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग आदि ने नवचयनित युवाओं को उनके उज्ज्वल करियर के लिए शुभकामना दी। आयोजन के दौरान इस दौरान डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, चंपालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, अनिल शुक्ला, रामेश्वर पारीक, छैलू सिंह, पंकज अग्रवाल, महावीर सिंह चारण, दौलत राम सारण, कैलाश बिश्नोई, अशोक बोबरवाल, किशन चौधरी और डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply