बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को रोबोट प्रधानमंत्री कहकर तंज कसा। इसके बाद सियासी विवाद हो गया है। कांग्रेस ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा- ये उनका मानसिक दिवालियापन है। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अग्रवाल पर सियासी पलटवार किया है। राजीव गांधी और रोबोट को लेकर क्या बोले अग्रवाल…. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा- हां, मैं मानता हूं, कंप्यूटर के क्षेत्र में कांग्रेस राजीव गांधी ने काम किया। और इतना काम किया कि दुनिया में कहीं रोबोट नहीं था तब भारत को उन्होंने एक रोबोट प्रधानमंत्री दे दिया। मनमोहन सिंह उन्हीं की खोज थे। मैं इस हिसाब से मानूंगा कि मानवीय रोबोट पैदा करने की जो कला उनके पास थी वो विज्ञान के पास आज भी नहीं है। डोटासरा ने लिखा- उन्होंने पाकिस्तान जाकर बिरयानी नहीं खाई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अग्रवाल बयान पर पलटवार किया। डोटासरा ने एक्स पर लिखा— डॉ. मनमोहन सिंह जी का ऐसा विराट व्यक्तित्व था कि ना तो उन्होंने कभी “सरेंडर” किया और ना ही बिना बुलाए कभी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाई। भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जैसे विद्वान, विनम्र, ईमानदार और महान व्यक्तित्व के लिए राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। डॉक्टर साहब की राष्ट्रसेवा के लिए ये देश सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा नेतृत्व से अपेक्षा है कि वो अपने नेता की इस अपमानजनक टिप्पणी पर माफी मांगें अन्यथा ये समझा जाएगा कि इस बयान में उनकी सहमति है। अब पढ़िए- पूर्व सीएम गहलोत ने क्या कहा… अग्रवाल के बयान जो चर्चा में रहे …. राजस्थान भाजपा से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… राजनीतिक नियुक्ति चाहने वालों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नसीहत:बोले- हमारे सामने त्याग-सेवा की बात करो, हमें गाड़ी कहां चाहिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि- हम अपनी चमड़ी, अपनी दमड़ी से राजनीति करने वाले हैं। हमसे लाभ की बात मत कर। हमारे सामने त्याग की बात करो, सेवा की बात करो। पूरी खबर पढ़िए…