सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर के मिर्जा इस्माइल (एमआई) रोड का नाम बदलने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर शहर की कई दूसरी जगहों के नाम भी बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। विधायक ने हाल ही में विधानसभा में भी एम आई रोड का नाम बदलने का मुद्दा उठाया था। विधायक गोपाल शर्मा ने एम आई रोड का नाम बदलकर भगवान गोविंद देव मार्ग, जयपुर एयरपोर्ट का नाम भैरोंसिंह शेखावत एयरपोर्ट, रामगंज का नाम प्रभु रामगंज और भारत जोड़ो सेतु का नाम बदलकर विकसित भारत सेतु करने की मांग की है। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने भी मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदलकर महाराजा सूरजमल के नाम करने की मांग उठ चुकी है। पहले महाराजा सूरजमल तो अब भगवान गोविंद देव मार्ग करने की बात की जा रही है। बता दें कि जयपुर का एम आई रोड जयपुर राजघराने के दीवान मिर्जा इस्माइल के नाम पर रखा गया था। जयपुर की सूरत बदलने में दीवान मिर्जा इस्माइल की अहम भूमिका थी। इसीलिए इन्हीं के नाम पर जयपुर शहर की व्यस्ततम सड़क का नाम एमआई रोड रखा गया था। जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह ने सर मिर्जा को जयपुर छोड़कर जाने से रोकने के लिए शहर की नई सड़क, जो उन्होंने ही अपनी निगरानी में बनवाई थी का नामकरण सर मिर्जा इस्माइल रोड कर दिया था। उल्लेखनीय है कि स्वयं सर मिर्जा ने इसका नाम एस.एम.एस. हाईवे रखने का सुझाव दिया था।
बीजेपी विधायक बोले- एमआई रोड का नाम बदले सरकार:मिर्जा इस्माइल रोड का नाम भगवान गोविंद देव मार्ग और रामगंज का नाम प्रभु रामगंज करें
