प्रतापगढ़ | धमोत्तर थानाधिकारी घीसुलाल की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में बीमारी के बहाने एम्बुलेंस किराये पर कर अवैध डोडाचूरा मंगवाने वाले आरोपी जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया। धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि 19 मई को धमोत्तर पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति एम्बुलेंस को किराये से लेकर प्रतापगढ़ से उदयपुर हॉस्पिटल इलाज कराने के बहाने अवैध मादक पदार्थ लेकर जाएंगे। नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट बोलेरो एम्बुलेंस प्रतापगढ़ की तरफ से आई। एम्बुलेंस में बैठे व्यक्तियों से पुलिस टीम ने नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम कमलेश मीणा निवासी सेकड़ी बरोठा थाना हथुनिया और कुदरतुल्ला मुसलमान निवासी बागलिया बरोठा थाना हथुनिया का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उनके सामान की तलाशी लेने पर विमल के बैग से 25 किलो 340 ग्राम अवैध पीसा हुआ डोडाचूरा मिला। इसको जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह डोडाचूरा जगदीश विश्नोई निवासी विनायकपुरा भवाद थाना करवड़ जिला जोधपुर ने मंगवाया था।