Site icon Raj Daily News

बीसलपुर बांध का जलस्तर चौथे दिन गिरा:तीन दिन तक रहा था स्थिर; बादल छाने से बारिश के आसार

1001618019 1721541853 LcV0UL

टोंक जिले में बीसलपुर बांध का जल स्तर लगातार तीसरे दिन स्थिर रहने के बाद रविवार को गिर गया है। रविवार सुबह 11 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.24 RL मीटर है। जबकि 24 घंटे पहले इसका जल स्तर 310.26 RL मीटर था। इसका जल स्तर बांध के भराव क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने से कम हुआ है। उधर जिले में बीते 24 घंटे में बारिश एक आधा दर्जन क्षेत्रों में ही हुई है। इससे 24 घंटे में महज जिले की औसत बारिश तीन MM बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ जिले में शनिवार तक औसत बारिश 619.32 MM के मुकाबले जिले में 324.72 MM बारिश हो चुकी हैं । यानि 52.43 प्रतिशत बारिश हो चुकी हैं। शनिवार सुबह तक 321.72 MM, बारिश हुई थी। गर्मी भी बढ़ी हुई है
जिले में 3 दिन से गर्मी बढ़ी हुई है। जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम 28 डिग्री था। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस रहा है। रविवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा है। दो बांधों की चादर चल रही है
सिंचाई विभाग के अधीन जिले में 30 बांध है। इनमें गत दिनों हुई तेज बारिश से अब तक छह बांधों के चादर चल गई थी। लेकिन फिर तीन-चार दिन से बारिश का दौर धीमा पड़ने से अब फिर से शनिवार तक 3 बांधों की चादर बंद हो गई थी। रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 4 हो गई है। यानि रविवार को 2 ही बांधों की चादर चल रही है। अभी भावलपुर केरवालिया, हालोलाव कलमंडा बांध की चादर चल रही है। घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर, भान सगार और सहोदरा की चादर बंद हो गई है।

Exit mobile version