Site icon Raj Daily News

बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार तीसरे दिन भी गिरा:आज बांध का जलस्तर 310.21 आर एल मीटर रहा, बारिश भी कम हुई, तापमान गिरा

1001631351 1721711217 YIluow

बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी दो सेंटीमीटर गिर गया है। आज दोपहर 12 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.21 RL मीटर है। जबकि 24 घंटे पहले इसका जल स्तर 310.23 RL मीटर था। बांध के भराव क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने से बांध का जलस्तर कम हुआ है। उधर जिले में बीते 24 घंटे में जिले के कई जगह तेज तो कई जगह हल्की बारिश हुई है। करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में औसत 5.76 बारिश हुई है। इससे खेत, खलियानों, रोड पर पानी बह निकला। सुबह 8 बजे तक मिले बारिश के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश उनियारा क्षेत्र के गलवानिया में 39 MM दर्ज की गई है। इसी के साथ जिले में अभी तक 346.37 MM बारिश हो चुकी है। यानि औसत बारिश की 55.93 प्रतिशत बारिश इस सीजन अब तक हुई है। लेकिन जिले के अधिकांश बांध तालाबों में पानी नहीं आया है। अभी सिंचाई विभाग के अधीन तीस बांधों में से 6 ही बांध भरे है। इनमें से भी चार बांधों की चादर चल रही है। दो बांध पूरे भरे हुए है। बादल छाने से गर्मी से राहत: जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। इसके चलते लोगों को गर्मी का अहसास सोमवार के मुकाबले कम हो रहा है। इसके चलते सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान भी दो डिग्री सेल्सियस गिरने के आसार है। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री था । सोमवार को अधिकतम तापमान् बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया था। वहीं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है।

Exit mobile version