बीसलपर बांध के भराव क्षेत्र भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। पिछले 32 घंटे में गुरुवार दोपहर 12 बजे तक दो फ़ीट (64 सेंटीमीटर) पानी की आवक हुई है। इसी के साथ बांध का जल स्तर आज सुबह 10 बजे तक 313.28 आर एल मीटर हो गया है। जलस्तर 30 घंटे में ही 2 फ़ीट से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक जिले में औसत बारिश 14 MM हुई है। गुरुवार को भी जिला मुख्यालय समेत कुछ स्थानों को छोड़कर जिले के अधिकांश स्थानों पर तेज बारिश हुई है। इससे सड़कें दरिया बन गईं। सबसे ज्यादा बारिश नासिरदा और पनवाड मे 30-30 MM बारिश हुई है। इसके अलावा चांदसेन 20 MM, लांबाहरिसिंह 15 MM, माशी 19 MM, ठीकरिया 20 MM टोरडी सागर 10 MM बारिश हुई है। आज भी कई जगह बारिश हुई है। जिले में मौसम सुहावना बना हुआ है। अभी भी काले बादल छाये हुए हैं। तापमान भी गिरा है। ज्ञात रहे कि जिले में 19 दिन से बारिश का मौसम बना हुआ है। आये दिन जिले में बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश हई। आज बीसलपुर बांध में आया दो फ़ीट से ज्यादा पानी
बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 30 घंटे में दोपहर 12 बजे तक 64 सेंमी जल स्तर बढ़ा है। आज बांध का जल स्तर कल की तरह 313.28 आर एल मीटर हो गया है। वहीं अभी बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टी एम सी के मुकाबले 23.880 टी एम सी पानी है। त्रिवेणी 4.420 मीटर बह रही है।

Leave a Reply