ezgifcom effects 2 1742269194 S9jEAJ

पाली में 62 साल की महिला के दोनों कान काटकर लुटेरे सोने की बालियां ले गए। महिला चिल्लाई तो छत पर सो रहे परिजन जागे। वे आते तब तक बदमाश फरार हो गए थे। घटना पाली जिले के गुड़ा एंदला इलाके की है। कानेलाव गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया- मेरी ताई जुकादेवी (62) पत्नी सुजाराम सोमवार को घर के बरामदे में सो रही थी। चाचा सुजाराम चौक में सो रहे थे। जुकादेवी के बेटे गोपाल (25) और मुकेश (22) अपने परिवार साथ मकान की छत पर सो रहे थे। रात डेढ़ बजे के करीब चिल्लाने की आवाज सुनकर हम उठे। तब तक लुटेरे भाग चुके थे। बदमाशों ने बिजली का मेन स्विच बंद किया
लुटेरों ने घर की बिजली का मेन स्विच बंद कर दिया था। ताई को संभाला। ताई दर्द से चिल्ला रही थीं। इसके बाद मकान चेक किया तो कमरे में बक्से में रखे गहने गायब थे। ऐसा लगता है कि पहले लुटेरों ने पूरे घर को खंगाल कर सोने-चांदी के गहने ले लिए थे। फिर ताई के कान काटकर गहने ले गए। घटना के बाद गांव वाले जुट गए। टॉर्च लेकर गांव में लुटेरों की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। देर रात 3 बजे ताई को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। कॉल पर रात को ईएनटी डॉक्टर ट्रॉमा वार्ड पहुंचे। उन्होंने दोनों कानों के कटे हुए हिस्सों के बारे में पूछा तो परिजनों ने बताया कि अंधेरे के कारण कान के हिस्से मिल नहीं पाए। घायल जुकादेवी ने बताया- आरोपियों ने पहले मेरा गला दबाया। फिन कान काट दिए। दो लुटेरे थे। परिवार खेती-बाड़ी करता है। कानों की बालियों के अलावा चांदी का कमरबंद, झुमके, शीर्ष फूल गायब मिले हैं। पुलिस की तीन टीमें गठित
गुड़ा एंदला थाने के SHO कपूराराम ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 3 टीमें गठित कर तलाश शुरू की। रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

By

Leave a Reply