24b732a9 7a38 4ef7 bfb5 69185fde0eda1721478205200 1721480852 IA1Oc2

बाइक व स्कूटी पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर उससे बीस हजार रुपए की नकदी लूट ली। मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के पर्चा बयान के आधार पर सदर पुलिस थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्लाट विवाद की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार टाउन के राजकीय जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती बीरूराम (70) पुत्र कुतबाराम सांसी निवासी नूरपुरा ने पर्चा बयान में बताया कि गांव में स्थित प्लाट को लेकर उसका हरभजिया के साथ पिछले करीब एक साल से विवाद चल रहा है। गुरुवार को उसका बहनोई मनीराम उसे अपनी बाइक पर बैठाकर नूरपुरा छोड़ने गया था। मनीराम उसे रात करीब 9.30 बजे नूरपुरा से थोड़ी दूर पहले छोड़कर जंडावाली चला गया। जब वह पैदल-पैदल गांव की तरफ एक बीघा ही चला कि सामने से एक बाइक व स्कूटी पर हरभजिया, गुलाबिया व बागिया आए। रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। उसने शोर मचाया तो मौके पर उसका लड़का राजू व सन्तराम आ गए। इन्हें देखकर उक्त तीनों वहां से भाग गए। उसके लड़कों ने उसे रात को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बुजुर्ग के पर्चा बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कॉन्स्टेबल जसवन्त सिंह के सुपुर्द किया है।

By

Leave a Reply