मुहाना थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ काॅलोनी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले बेटे अभिजीत (38) ने सोमवार सुबह अपनी मां पुष्पांजलि (68) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी दोपहर करीब 3:30 बजे जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के मालवीयर नगर में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पास मिले दस्तावेजों से नंबर लेकर फ्लैट मालिक किशन लाल से संपर्क किया। उसने मृतक की मां को फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ। करीब 9 बजे किशन लाल अपार्टमेंट पहुंचा। गेट नहीं खुला तो मुहाना थाना पुलिस को साथ लेकर रात 10 बजे फ्लैट खुलवाया। पुष्पांजलि अंदर लहूलुहान हालात में मृत मिली। पुलिस ने मृतक अभिजीत के फोन से करीब 150 नंबर लेकर परिचितों को फोन किया मगर शव लेने कोई नहीं आया। एफएसएल टीम ने मौके से जांच के लिए साक्ष्य लिए। इस दौरान पुष्पांजलि पुष्पांजलि के शव से दुर्गंध आना शुरू हाे गई थी। मौके पर खून लगा हुआ चाकू मिला है। मां के गले काे रेतकर और गहरे वारकर हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में शव के करीब 15 घंटे पुराना हाेने का पता चला। इसके बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया। गुस्सैल था अभिजीत, घर से नशा मिला पुलिस के मुताबिक, अभिजीत गुस्सैल था। फ्लैट पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभिजीत ने चाकू से मां के गले व पीठ पर वार कर हत्या की और शव को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बाथरूम में अपने हाथ धोए, कपड़े बदले और करीब 8 बजे स्कूटी लेकर घर से निकल गया। इस दौरान उसे जाते हुए गार्ड ने देखा था। अभिजीत एक कॉल सेंटर पर काम करता था। बताया जा रहा है कि वह कुछ माह से बेरोजगार चल रहा था। 2007 में तलाक, मां बेटे को साथ लाई थी मुहाना थानाधिकारी गुर भपूेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने सुबह 6 बजे से ही परिजनों की तलाश शुरू कर दी। मृतक अभिजीत के मोबाइल से नंबर लेकर 150 लोगों को फोन किया। सभी ने आने से मना कर दिया। पुलिस 14 घंटे की मशक्कत के बाद रात 8 बजे मानसरोवर स्थित अभिजीत के पिता अमिताभ भादुड़ी के घर पहुंची। घटना का पता चला तो वे रोने लगे। उन्होंने बताया कि 2007 में दोनों पति-पत्नी अलग हो गए थे।