Site icon Raj Daily News

बुमराह बोले- मैंने खुद कप्तानी लेने से मना किया:पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हूं, कम से कम 3 टेस्ट खेलना चाहता हूं

image resize color correction and ai 34 1750168540 qe08S0

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उन्होंने खुद कप्तानी लेने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, बुमराह ने खुद को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध बताया। 31 साल के तेज गेंदबाज ने SKY पर दिनेश कार्तिक से बात की। कप्तानी के सवाल पर बुमराह ने कहा- ‘मैंने कप्तानी के लिए सिलेक्टर्स को मना किया था। इसमें कोई फैंसी कहानियां नहीं हैं, कोई विवाद नहीं है या कोई हेडलाइन वाला बयान नहीं है कि मुझे बर्खास्त कर दिया गया था या मेरी तरफ नहीं देखा गया।’ रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बुमराह को कप्तान बनाने का समर्थन किया था। भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। यह दौरा 4 अगस्त तक चलेगा। मैंने बोर्ड से कहा- मुझे कप्तान न बनाएं: बुमराह
बुमराह ने बताया कि रोहित-कोहली के रिटायर होने से पहले मैंने बोर्ड से बात की थी। मैंने अपने वर्कलोड को लेकर बात की थी। उन्होंने मेरी पीठ दर्द का प्रबंधन किया था, मैंने उन लोगों से बात की। मैंने सर्जन से भी बात की। काम का बोझ था इसलिए मैंने उनसे बात की और फिर हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा और स्मार्ट बनना होगा। इसीलिए मैंने बोर्ड से कहा- ‘मैं नहीं चाहता कि मुझे नेतृत्व के तौर पर देखा जाए।’ इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे बुमराह
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध बताया। उन्होंने अपनी फिटनेस पर बात करते हुए कहा- ‘मैं तीन मैचों में खेलना चाहता हूं। फिलहाल, यही प्लान है। अभी कोई नंबर तय नहीं किया है। लेकिन, पहले मैच के लिए तैयार हूं। हमें आगे देखना होगा कि चीजें कैसे गुजरती हैं।’ —————————————– भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए रुकने के लिए कहा गया है। वे पहले इंडिया ‘ए’ का हिस्सा थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों में खेले थे। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ एक इन्ट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला था। पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version