Site icon Raj Daily News

बूंदी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:बिना दस्तावेज बजरी से भरा टिपर जब्त, हेल्पर गिरफ्तार; ड्राइवर फरार

बूंदी पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। तालेड़ा थाना पुलिस ने धनवा रिसोर्ट के पास से अवैध बजरी से भरा एक टिपर पकड़ा है। पुलिस ने मौके से हेल्पर सुनील उर्फ पिंटू (28) को गिरफ्तार किया है। वह भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के जिकली गांव का रहने वाला है। टिपर ड्राइवर किशनगोपाल मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में टीम ने 9 जुलाई को यह कार्रवाई की। पुलिस ने हरियाणा नंबर के टिपर को रोका। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग निकला। पूछताछ में पता चला कि बजरी जहाजपुर के पास नदी से भरकर लाई जा रही थी। आरोपी के पास खनिज विभाग की रॉयल्टी, रवन्ना या अन्य कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। यह अपराध आईपीसी की धारा 303(2) बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट की धारा 4/21 के तहत दंडनीय है। पुलिस ने टिपर को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी अजीत बगडोलिया, सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और राजकुमार शामिल थे।

Exit mobile version